: नेपाली सेवा समिति परिसर में श्री दुर्गा पूजा पंडाल का भूमिपूजन

नोवामुंडी : टाटा स्टील व पर्यावरण विभाग ने स्कूल बच्चों के साथ मनाया विश्व ओजोन दिवस

Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : टाटा स्टील नोवामुंडी ओएमक्यू डिवीजन के पर्यावरण विभाग ने क्षेत्रीय कार्यालय, झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद, जमशेदपुर के संयुक्त तत्वाधान में ‘विश्व ओजोन दिवस’ मनाया. इस वर्ष की थीम मोंट्रियाल प्रोटोकॉल (ओजोन परत को सुधारना और जलवायु परिवर्तन को कम करना है). इस अवसर पर एमई स्कूल, नोवामुंडी के छात्रों के साथ विश्व ओजोन दिवस मनाया. टाटा स्टील नोवामुंडी ओएमक्यू डिवीजन के पर्यावरण विभाग की टीम ने बच्चों के साथ ओजोन के नष्ट करने वाले पदार्थों के उत्सर्जन पर नियंत्रित और प्रतिबंधित करने के लिए प्रयास करने की प्रतिज्ञा ली. छात्रों को "विश्व ओजोन दिवस" की शुरुआत और ओजोन की कमी की स्थिति के बारे में जागरूक किया गया. ओजोन परत के संरक्षण के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए बच्चों के बीच ड्राइंग और स्लोगन प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं जिसमें करीब 50 बच्चों ने भाग लिया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-bhoomipujan-of-shri-durga-puja-pandal-in-nepali-seva-samiti-premises/">जमशेदपुर
: नेपाली सेवा समिति परिसर में श्री दुर्गा पूजा पंडाल का भूमिपूजन
: नेपाली सेवा समिति परिसर में श्री दुर्गा पूजा पंडाल का भूमिपूजन